BJP नेता की हत्या के पीछे PFI? केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद उठे सवाल
ABP News Bureau | 28 Jul 2022 09:51 AM (IST)
PFI मामले में आज सुबह सुबह NIA की टीम दरभंगा पहुंची। दरभंगा के उर्दू बाजार और शंकरपुर में NIA की टीम छानबीन कर रही है.
भारतीय जनता युवा मोर्चे के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या किसने की...हत्यारों के तार पीएफआई से जुड़ने लगा है...कल कर्नाटक में हत्या कर दी गई थी देखिए ये रिपोर्ट