Karnatak News: कर्नाटक में CM के बदलाव की चर्चा के बीच खरगे का बयान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jul 2025 03:40 PM (IST)
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बदलाव की अटकलों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (30 जून, 2025) को साफ कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को करना है और कोई भी व्यक्ति बेवजह विवाद या भ्रम ना फैलाए.
खरगे ने कहा, "यह पूरी तरह हाईकमान के हाथ में है. यहां कोई यह नहीं कह सकता कि हाईकमान क्या सोच रहा है. उन्हें ही निर्णय लेने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी अनावश्यक रूप से समस्या नहीं खड़ी करनी चाहिए."
पिछले कुछ दिनों से अटकलें तेज हैं कि अक्टूबर 2025 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जगह किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन खरगे ने इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है.