Karnataka Election Result : थोड़ी देर में इस्तीफा देंगे कर्नाटक के सीएम Basavaraj Bommai | ABP News
ABP News Bureau | 13 May 2023 03:39 PM (IST)
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. इस दौरान दोपहर 1 बजे तक रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 133, बीजेपी 65 और जेडीएस 22 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अपने विधानसभा सीट कनकपुरा चौथी बार जीत हासिल की है और चामराजनगर सीट से कांग्रेस के ही उम्मीदवार सी पुट्टारंगशेट्टी ने बीजेपी के वी सोमन्ना को 4913 वोटों से मात दे दी.