Karnataka Assembly Election : अबकी बार..कर्नाटक में किसकी सरकार ?
ABP News Bureau | 30 Mar 2023 07:46 AM (IST)
देश की सियासत में चुनावी संग्राम का समर शुरू हो हो गया है...इलेक्शन कमीशन ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया...224 सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग है...13 मई को वोटों की गिनती होगी...हालांकि अब कई लोग ...कर्नाटक के सियासी रण को..मोदी Vs राहुल की पहली फाइट के तौर पर देखने लगे हैं..