जोशीमठ से 80 किलोमीटर दूर तक पड़ीं घरों में दरारें, दहशत में लोग | Uttrakhand Joshimath Sinking
ABP News Bureau | 11 Jan 2023 08:24 AM (IST)
उत्तराखंड के जोशीमठ में जो आफत टूटी है वो अब कर्णप्रयाग तक पहुंच गई है. जोशीमठ से 80 किमी दूर कर्णप्रयाग में भी घरों में दरार देखी गई है. एबीपी न्यूज़ सबसे पहले कर्णप्रयाग में उस जगह पहुंचा जहां घरों में दरार पड़ी है...करीब 30 से 40 घरों में दरार आई है.