Kargil Vijay Diwas: CM Yogi का 'घुसपैठियों' पर वार, 'परिवारवाद-जातिवाद' पर निशाना
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 12:54 PM (IST)
करगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग घुसपैठियों के साथ सहानुभूति रखते हैं। ऐसे लोगों के षड्यंत्र से सावधान रहना होगा। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग सशक्त भारत नहीं चाहते, वे जाति और भाषा के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये वही लोग हैं जो सत्ता में आकर परिवारवाद चलाते हैं और जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का काम करते हैं। सीएम योगी ने कहा, "भारत के नागरिक को मताधिकार, संविधान प्रदत्त यह अधिकार प्राप्त हो यह उनकी चिंता नहीं लेकिन एक घुसपैठी को प्राप्त हो, यह उनकी चिंता है।" उन्होंने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी भारत इस प्रकार की प्रवृत्ति के तत्वों के चंगुल में फंसा है, उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि विदेशी हमलावर भारत पर हावी होते गए क्योंकि हम ऐसी प्रवृत्तियों के चंगुल में फंसे।