Kanwariya Assault: Mirzapur में CRPF जवान पर हमला, 3 अरेस्ट, 4 नाबालिग Child Line भेजे गए!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 07:46 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से कांवड़ियों के उत्पात का एक और वीडियो सामने आया है। यह घटना मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां कांवड़ियों ने सुरक्षा बल के एक जवान के साथ जमकर मारपीट की। जानकारी के अनुसार, यह विवाद टिकट खरीदने को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद कांवड़िए भड़क उठे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जवान को फर्श पर लिटाकर बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य यात्री और यूपी पुलिस या आरपीएफ का कोई जवान बचाने नहीं आया। लोग घेरा बनाकर वीडियो बनाते रहे और लड़ाई देखते रहे, लेकिन किसी ने भी आक्रोशित कांवड़ियों को रोकने या समझाने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने इस मामले में तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार नाबालिग आरोपियों को चाइल्ड लाइन भेजा गया है। निहत्था जवान कांवड़ियों से लड़ाई में अकेला पड़ गया।