Kanwar Yatra: Waris Pathan, Kapil Mishra और Maulana Ansar Raza की तीखी बहस
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 06:26 PM (IST)
दिल्ली में एक टीवी डिबेट के दौरान कांवड़ यात्रा और सड़कों पर नमाज़ को लेकर तीखी बहस हुई. चर्चा में कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाले कथित उत्पात और गुंडागर्दी पर सवाल उठाए गए. इस पर पलटवार करते हुए कहा गया कि जब कांवड़ यात्रा जैसे हिंदू त्योहारों पर आपत्ति जताई जाती है, पथराव होता है या उन्हें 'एंटी-सेक्युलर' कहा जाता है, तो दिक्कत होती है. बहस के दौरान सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर प्रतिबंध और जुर्माने का हवाला दिया गया, जिसमें दुबई और बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले का जिक्र था कि सड़कें परिवहन के लिए हैं, इबादत के लिए नहीं. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कांवड़ियों का स्वागत करने की बात कही और कहा कि 'किसी के पेट में अगर दर्द होता है तो हो, अभी तो उनके पेट में मरोड़ भी उठेंगे.' इस पर मौलाना अंसार रजा ने कपिल मिश्रा के पुराने बयानों का जिक्र किया. चर्चा में यह भी सामने आया कि मुसलमान भी कांवड़ियों के लिए कैंप लगाते हैं, उनके पैर दबाते हैं और खाने का इंतजाम करते हैं. मूर्ति पूजा को लेकर भी सवाल उठे. बहस में धार्मिक आस्था और सार्वजनिक व्यवस्था के बीच संतुलन पर जोर दिया गया.