Kanwar Yatra Violence: Saharanpur में तोड़फोड़, Amroha में जाम!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 07:50 AM (IST)
सहारनपुर में कांवड़ियों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया. बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय एक गाड़ी कांवड़ियों को छूकर निकल गई, जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने गाड़ी पर चढ़कर शीशे तोड़ दिए. खाकी वर्दी पहने पुलिस के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन कांवड़ियों ने उनकी एक न सुनी. इस तोड़फोड़ में कार सवार घायल हो गया, जो हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने घर जा रहा था. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भी एक तेज रफ्तार बाइक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिसके बाद नाराज कांवड़ियों ने कांवड़ सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया और सड़क को जाम कर दिया. एक कांवड़िये ने बाइक सवार की गर्दन पकड़ ली. आक्रोशित कांवड़ियों ने बाइक सवार को तब तक पकड़े रखा जब तक पुलिस नहीं आ गई. "कान पकड़कर गलती मानने के बाद कांवड़ियों ने बाइक सवार को छोड़ा और फिर जाकर कई किलोमीटर लंबा जाम खुल पाया." इन घटनाओं से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.