Kanwar Yatra Violence: Roorkee में Kanwariyas का उत्पात, Police बनी मूकदर्शक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 07:30 AM (IST)
रुड़की से कांवड़ियों के उत्पात का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने एक राहगीर की बेरहमी से पिटाई की। कुछ कांवड़ियों के हाथ में डंडे थे, तो कुछ अपने हाथों से ही राहगीर को मारते दिखे। कांवड़ियों ने इस युवक को घेरकर पीटा। हैरानी की बात यह रही कि इन तस्वीरों में खाकी वर्दी पहने पुलिस के जवान भी मौजूद थे। उन्होंने भड़के हुए कांवड़ियों को रोकने का प्रयास नहीं किया, बल्कि सिर्फ टोका, जिस पर उत्पात मचा रहे कांवड़ियों ने ध्यान नहीं दिया। लगातार पिटाई से घायल युवक ने भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, जिसके पीछे कांवड़िए दौड़ पड़े। जो कांवड़िए युवक को पकड़ नहीं पाए, उन्होंने उसकी बाइक पर अपना गुस्सा निकाला और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि राहगीर की बाइक कांवड़ियों से छू गई थी, जिससे वे भड़क गए और इस छोटी सी घटना पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।