Radhika Yadav murder: Gurugram में Tennis Player बेटी की पिता ने की हत्या, सिस्टम पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 11:18 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ पर आज कई बड़ी खबरें दिखाई गईं. सावन का महीना शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा में उपद्रव की तस्वीरें सामने आईं. कुछ कांवड़िये सड़कों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते और लोगों के साथ मारपीट करते दिखे. हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, रुड़की और गाजियाबाद जैसे शहरों से ऐसी घटनाएं सामने आईं. पुलिस प्रशासन पर कांवड़ियों के सामने नतमस्तक होने का आरोप लगा. एक घटना में, पुलिस हिरासत में लिए गए एक कांवड़िये ने कहा, "हमका बड़े फाउ ले जा रहा है कि क्रिस्टल बर्ड के पास एक गर्जन का. पावड़ में हल्की से टक्कर लग गया जिससे हमारी पावड़ पंडित हो गई है. हमने और कुछ अन्य कवर धन मिल के गाड़ी के कवरपोज के गुस्से हैं और हम इसके लिए किसानों को देते हैं." सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले कांवड़ियों पर एनएसए लगाने और उनसे वसूली की मांग की. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एस डी हसन ने कांवड़ियों के लिए अलग सड़क बनाने और शराब की दुकानें बंद करने की बात कही. दूसरी बड़ी खबर महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी थी. शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने एक वीडियो साझा किया जिसमें महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय शिरसाट सिगरेट पीते और नोटों से भरा बैग उनके पास रखा दिख रहा है. संजय शिरसाट को आयकर विभाग का नोटिस भी मिला था. विपक्ष ने इसे महायुति सरकार की गुटबाजी बताया, जबकि संजय शिरसाट ने वीडियो को पुराना और बैग में कपड़े होने का दावा किया. तीसरी खबर देश में शिक्षा के स्तर और स्कूलों की बदहाली पर थी. शिक्षा मंत्रालय के सर्वे के अनुसार, देश में कक्षा तीन के 47 फ़ीसदी बच्चों को दसवीं तक का पहाड़ा नहीं आता. मध्यप्रदेश के गुनाह और कटनी, तथा उत्तर प्रदेश के महोबा और मध्यप्रदेश के सागर में स्कूलों में पानी भरने और छत टपकने की तस्वीरें सामने आईं. बच्चों को बाढ़ के पानी से रेस्क्यू भी करना पड़ा. गुरुग्राम में 25 वर्षीय नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना 10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके घर में हुई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में पिता ने अपना गुनाह कबूल किया है, लेकिन हत्या के पीछे की वजह को लेकर उनके बयान लगातार बदल रहे हैं. पुलिस को दिए अपने पहले बयान में पिता ने कहा, "लोग मुझे कहते थे की तुम लड़की की कमाई खाते हो, जिससे मैं काफी परेशान था. लोग मेरी लड़की के चरित्र पर ऊँगली उठाते थे. मैंने अपनी लड़की से टेनिस ऐकैडॅमि बंद करने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया. मेरे दिमाग में इसी की टेंशन रहती थी जो मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचाती थी, जिससे मैं काफी परेशान था और इसीलिए मैंने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खाना बनाते वक्त उसकी हत्या कर दी." पुलिस टेनिस अकादमी चलाने और सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर पिता की नाराजगी जैसे कई पहलुओं की जांच कर रही है. राधिका यादव की हत्या के साथ ही देश के कई हिस्सों से सरकारी स्कूलों की बदहाली की तस्वीरें भी सामने आई हैं. मध्य प्रदेश के गुना के फतेहगढ़ में सीएम राइज स्कूल और कटनी के विजय राघवगढ़ स्कूल में बारिश का पानी भर गया, जिससे किताबें खराब हो गईं और पढ़ाई बाधित हुई. उत्तर प्रदेश के महोबा में राजीव नगर प्राथमिक विद्यालय में भी गंदा पानी घुस गया, जिससे बच्चों को घर भेजना पड़ा. ये तस्वीरें शिक्षा व्यवस्था की जर्जर हालत और सरकारी दावों की पोल खोलती हैं.