Kanwar Yatra violence: कांवड़ियों की गुंडागर्दी, पुलिस पर हमला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 07:18 AM (IST)
धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर कांवड़ियों द्वारा की गई गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया है. एक घटना में, कांवड़ियों ने एक पुलिसकर्मी को सड़क पर गिरा दिया. पुलिसकर्मी की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह कांवड़ियों को सड़क पर चलने की हिदायत दे रहा था और उन्हें हुड़दंग मचाने से रोक रहा था. गनीमत रही कि इस घटना में पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई. थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी उठा और उसने दोबारा कांवड़ियों को सड़क पर चलने की हिदायत देते हुए उन्हें दूसरी तरफ धकेला. इस बीच, एक अन्य तस्वीर में कुछ कांवड़िए एक और पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की करते नजर आए. जब पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो कांवड़ियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. यह घटना देर रात की बताई जा रही है. मारपीट की यह घटना उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर नारसन क्षेत्र की है. ऐसी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं, जो कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती हैं.