Kanwar Yatra: 'BJP उपद्रवी साबित करना चाहती है', Udit Raj ने मांगी Police Verification
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 01:22 PM (IST)
कांग्रेस नेता उदित राज ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कांवड़ियों को उपद्रवी साबित करना चाहती है. उदित राज ने यह भी कहा कि किसी भी विपक्षी पार्टी ने कांवड़ियों को उपद्रवी नहीं कहा है. उनके अनुसार, अगर कोई रिक्शा भी छू जाए तो कांवड़िए तोड़फोड़ करते हैं. उदित राज ने आरोप लगाया कि कांवड़ यात्रा में शामिल कुछ लोग सड़क पर लगे बैरिकेड और सरकारी संपत्ति को तोड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे आस्था के नाम पर दुकानदारों से झगड़ा कर रहे हैं और पैसे नहीं दे रहे हैं. उदित राज ने मांग की है कि कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले कांवड़ियों की पुलिस जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए.' उनका कहना है कि पुलिस वेरिफिकेशन से यह पता चलेगा कि कौन बदमाश है और कौन समाज विरोधी लोग हैं, जिससे यात्रा की पवित्रता और बढ़ जाएगी. यह बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान की प्रतिक्रिया में आया है, जिसमें उन्होंने मीडिया के हवाले से कहा था कि कांवड़ियों को आतंकवादी कहा जा रहा है.