Kanwar Yatra 2025: Haridwar में गंगा की लहरों में फंसे Kanwariya, ऐसे हुआ Rescue!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2025 07:42 AM (IST)
प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि उफनाई नदी-नालों को पार न करें और उनसे दूरी बनाए रखें. इसके बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ओवर कॉन्फिडेंस के चक्कर में लोग गंगा नदी के बीच में जाकर नहा रहे हैं, जिसकी वजह से अक्सर हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ दो कांवड़ियों के साथ हुआ. उफनाई गंगा नदी के बीच जाकर नहाना दो कांवड़ियों को भारी पड़ गया. दोनों कांवड़िया बहने लगे और काफी दूर तक चले गए. एक कांवड़िया हरकी पैड़ी के पास लगी जंजीरों में फंस गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा, "वो सामने वो रुक जा। रुक जा, पकड़े रख छोड़ना मत।" इसके बाद आपदा बचाव राहत दल के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और गंगा की लहरों के बीच जंजीर में फंसे युवक का रेस्क्यू किया. यह गनीमत रही कि प्रशासन ने अनहोनी को देखते हुए हरिद्वार में जगह-जगह चेन लगा रखी है. इसी चेन ने युवक की जिंदगी बचा ली. वहीं दूसरे कांवड़िये को भी डूबने से बचा लिया गया.