Kanwar Yatra: Dhaba विवाद, मांस-शराब बैन और Roorkee में हंगामा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 07:54 AM (IST)
मुरादाबाद के नीलकंठ ढाबे से एक नया विवाद सामने आया है. जांच में पता चला कि नीलकंठ फैमिली ढाबे का कोई हिंदू कनेक्शन नहीं है और इसके मालिक शराफत हुसैन हैं. कांवड़ रूट पर दुकानों की जांच करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम जब इस ढाबे पर पहुंची तो मालिक के नाम का खुलासा हुआ. जांच टीम ने शराफत हुसैन से नीलकंठ नाम से ढाबा चलाने को लेकर सवाल पूछा. इस पर जांच अधिकारी ने कहा, "इनको बता दिया गया कि अपना या तो उस नाम को चेंज करें और या तो बंद करें." जांच टीम के निर्देश के बाद ढाबा मालिक शराफत हुसैन ने तुरंत नीलकंठ नाम हटवा दिया. उन्होंने कहा, "विभाग वाले आए वो बंद करो, मैं बंद कर दिया था, वो कह रहे नाम चेंज कर दो, अपने नाम से चलाओ, मैंने कहा सर अभी लो नाम हमने खत्म कर दिया, आपने नाम खोला, कोई सा भी नाम रखे अपना रख अच्छा ख्याल बंद कर दिया." कांवड़ यात्रा के दौरान योगी सरकार शुद्धता का ध्यान रख रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कांवड़ मार्ग पर मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है. यह रोक 11 से लेकर 23 जुलाई तक लागू रहेगी. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी कहा है कि यूपी की तर्ज पर दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा पर मीट की दुकानें बंद रहेंगी. कावड़ियों को परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेसवे की एक लेन बंद कर दी गई है. इसी बीच उत्तराखंड के रुड़की में कावड़ियों के हंगामे की खबर भी आई है, जहां मामूली टक्कर के बाद कावड़ियों का गुस्सा सरकारी गाड़ी पर फूटा और उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की.