Kanwar Yatra Row: UP सरकार का आदेश, SC की रोक और Swami Yashveer का हंगामा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jun 2025 05:38 PM (IST)
कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ रूट पर दुकानों के नेमप्लेट पर दुकानदार का नाम और पहचान लिखने का आदेश फिर से जारी किया है, जिस पर 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई थी. इस आदेश को लेकर एक पक्ष का कहना है कि "किसी भी सनातन धर्म के लोगों का धर्म भ्रष्ट न हो" इसलिए यह अभियान चलाया गया है. वहीं, मुजफ्फरनगर में एक ढाबे पर पहचान जानने के अभियान के दौरान बदसलूकी और हंगामे का आरोप भी लगा है.