Kanwar Yatra: कलयुग के Shravan Kumar, 18 दिन... माता-पिता संग हरिद्वार से Shamli!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Aug 2025 01:10 PM (IST)
हरियाणा के हिसार के दो सगे भाई अपने बुजुर्ग माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर यात्रा पर निकले हैं। एक पालकी में माँ और दूसरी में पिता हैं। ये दोनों बेटे हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगा स्नान कराकर माता-पिता को कंधे पर लेकर हरियाणा के हिसार के लिए निकले हैं। लोग इन्हें कलयुग के श्रवण कुमार बता रहे हैं। ये दोनों बेटे 13 जुलाई को हरिद्वार से निकले थे और 18 दिन बाद इनका पड़ाव उत्तर प्रदेश के शामली पहुँच चुका है। इनकी मदद के लिए परिवार के दूसरे लोग भी साथ हैं। जिस तरह से इन दोनों भाइयों ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को कांवड़ यात्रा कराई है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इस आधुनिक दौर में जहाँ रिश्तों में व्यस्तता और दूरियाँ बढ़ रही हैं, वहाँ यह मिसाल समाज को नई दिशा दे रही है। एक व्यक्ति ने कहा, "पहले 100% ध्यान फ़ोन में रहता था 10% थोड़ा सा फ़ोन से ध्यान निकाला। घरवालों याद आ गई तो घरवालों ने आ गया।" इन बेटों को देखकर राह चलते लोग भी नमन कर रहे हैं।