Kanwar Yatra: Dhaba पर नाम का 'संग्राम', सुरक्षा के Z+ इंतजाम!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 12:34 PM (IST)
सावन महीने की शुरुआत से पहले कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुरादाबाद और रामपुर के बीच एक ढाबे पर नाम और पहचान को लेकर विवाद सामने आया है। ढाबे का नाम 'नीलकंठ फैमिली रेस्टोरेंट' था, जबकि इसे चलाने वाले का नाम शराफत हुसैन बताया गया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम जब ढाबे की चेकिंग के लिए पहुंची, तब इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस प्रशासन की टीम कांवड़ रूट के होटलों और रेस्टोरेंट्स पर सेफ्टी बार कोड लगाने के लिए पहुंची थी। प्रशासन की टीम ने लाइसेंस चेक करते हुए ढाबे का नाम बदलने की हिदायत दी। इसके बाद ढाबे के नाम 'नीलकंठ फैमिली ढाबा' पर रंग पोतकर उसे छुपाया गया, ताकि कांवड़ियों में किसी तरह का भ्रम न फैले। ढाबा संचालक ने बताया, 'वाले आए रोले बंद करो मैं बंद कर दिया था वो कह रहे नाम चेंज कर दो, अपने नाम से जलाओ मैंने कहा सर अभी लो नाम हमने खत्म कर दिया, आपने नाम अपना रख अच्छा ख्याल बंद कर दिया।' देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शिव भक्त हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर 70,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। 1222 पुलिस केंद्र बनाए गए हैं और 29,454 सीसीटीवी कैमरों से कांवड़ मार्ग की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, 395 ड्रोन से भी कांवड़ मार्ग पर नजर रखी जाएगी। कांवड़ियों की सुविधा के लिए 1845 जल सेवा केंद्र और इलाज के लिए 829 चिकित्सा शिविर भी बनाए गए हैं। सुरक्षा बलों में 2040 इंस्पेक्टर, 13,520 सब इंस्पेक्टर, 39,965 पुलिसकर्मी, 1486 महिला सब इंस्पेक्टर और 8541 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। 50 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल, 1424 होम गार्ड्स, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ क्विक रिएक्शन टीम और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की भी तैनाती की गई है। सरकार की तरफ से कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।