Kanwar Yatra Controversy: 'Operation Call Enemy' के तहत उपद्रवी गिरफ्तार, साजिश का खुलासा | UP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 06:30 PM (IST)
कांवड़ यात्रा में उपद्रवियों की मौजूदगी पर चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने सरकार से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यह सवाल उठाया गया कि क्या कुछ मुट्ठी भर लोग पूरी कांवड़ यात्रा को बदनाम कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का उल्लेख किया गया, जिसमें उन्होंने मीडिया ट्रायल और उपद्रवियों को आतंकवादी कहे जाने पर आपत्ति जताई थी। एक प्रतिभागी ने कहा, 'कांवड़ हमारे वर्ष भर की यात्रा है और मैं देखिये गलत के साथ बिल्कुल भी नहीं खड़ा। लेकिन जिस प्रकार से कावड़ियों के बारे में अनेकानेक प्रकार के प्रश्न किये जा रहे हैं और दुर्भाग्य की बात है कि कावड़ियों को तो आतंकवादी तक भी कहा जाने लगा है।' उत्तराखंड में 'ऑपरेशन कॉलनेमी' के तहत 100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी का भी जिक्र हुआ, जिन पर कांवड़ यात्रा की छवि खराब करने की साजिश का आरोप है। चर्चा में कांवड़ यात्रा के राजनीतिकरण और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठे। मुहर्रम के जुलूस से तुलना करते हुए भी आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए।