Kanwar Yatra Cleanup: Haridwar में 'सफाई महायज्ञ', DM-SSP ने उठाई झाड़ू!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 01:02 PM (IST)
कांवड़ यात्रा के बाद हरिद्वार में बड़े पैमाने पर सफाई महायज्ञ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गंगा के घाटों के साथ-साथ कांवड़ पटरी की भी सफाई का काम किया जा रहा है। हरिद्वार के DM मयूर दीक्षित, SSP परमेंद्र सिंह डोभाल और HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने स्वयं झाड़ू लेकर इस सफाई अभियान में भाग लिया। सभी अधिकारियों ने घाटों की सफाई की शुरुआत कांवड़ पटरी से की। अधिकारियों ने बताया कि "स्वच्छ हरिद्वार अभियान अब एक जन आंदोलन बन चुका है।" इसके तहत हजारों लोग हरिद्वार में इस सफाई अभियान में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। इनमें सरकारी कर्मचारी, समाजसेवी संगठन, घाट गोद लेने वाली संस्थाएं और युवा वर्ग शामिल हैं। कांवड़ यात्रा के बाद हरिद्वार में कई टन कूड़ा इकट्ठा हो गया था, जिसे साफ करने की कवायद लगातार जारी है।