Kanwar Yatra:विवाद पर भड़के BJP विधायक Negi-'हिंदुओं के त्योहार पर इनको दिक्कत होती है'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 06:22 PM (IST)
दिल्ली के बीजेपी विधायक रवींद्र नेगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी. नेगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ मुसलमानों के लिए ही शोर मचाते हैं, इनको तो हिंदुओं से नफरत है. उन्होंने यह भी कहा कि जब नमाज़ होती है तो टोपी पहनकर शान से घूमते हैं, तो नाम लिखने में क्या दिक्कत हो जाती है. नेगी ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली सरकार ने अनोखी पहल की है, जिसमें कांवड़ियों को परमिशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम मिलेगा. बिजली की सब्सिडी भी पिछली बार से ज्यादा दी गई है. उन्होंने अपनी विधानसभा पटपड़गंज में भी मांस की दुकानें बंद करवाई हैं, जिस पर दुकानदारों ने कोई आपत्ति नहीं जताई. नेगी के अनुसार, अगर कांवड़ यात्रा के दौरान मांस की दुकान खुलती है तो कहीं न कहीं यात्रा के अपवित्र होने की संभावना रहती है.