Kanwar Yatra 2025: गाजियाबाद में कावड़ियों ने जमकर मचाया उत्पात | Sawan 2025 | Bihar Election
यूपी के गाजियाबाद में कुछ कावड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया..बताया गया कि यू-टर्न लेते वक्त एक कार मामूली रूप से कांवड़ से टकरा गई.. जिसके बाद कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया.. और हंगामा शुरू कर दिया.. सरकार ने कोयले से बिजली बनाने वाले संयंत्रो के लिए सल्फर उत्सर्जन के नियमों में बड़े बदलाव का फैसला किया है... सरकार के नए कदम से बिजली वितरण कंपनियों को बड़ी राहत मिलने वाली है...पूरी दुनिया शुभांशु शुक्ला का धरती पर वापसी के लिए इंतजार कर रही है...कुछ देर पहले उनके ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग भी हो गई...अब इंतजार कल का है...जब शुभांशु और उनके चारों साथी वापस लौट आएंगे...बिहार में वोटर लिस्ट का घमासान हर रोज बढ़ता जा रहा है...जब से सूत्रों के हवाले से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है...तब से इस मुद्दे पर सियासत भी गरमा गई है... क्या किसी मुख्यमंत्री के साथ आपने पुलिस की धक्का-मुक्की देखी है...अगर नहीं देखी...तो आज आपको जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तस्वीर दिखाते हैं...