Kanwar Yatra: Balram Pandey की रिपोर्ट, हरिद्वार में शिव भक्तों का उत्साह चरम पर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 02:26 PM (IST)
सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार में Kanwar Yatra का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। हमारे सहयोगी Balram Pandey ने हर की पौड़ी से शिव भक्तों के उत्साह और आस्था की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे भोले के भक्त भारी कांवड़ लेकर मुश्किल भरे रास्तों पर आगे बढ़ रहे हैं। इस यात्रा में भक्त अपना भोजन स्वयं बनाते हैं और पूरी तैयारी के साथ घर से निकलते हैं। दिल्ली के उत्तम नगर से आए 25 कांवड़ियों के एक जत्थे ने बताया कि वे रात भर चलकर यहाँ पहुँचे हैं। यह यात्रा उनके लिए एक तपस्या के समान है। रिपोर्ट में एक जादूगर सम्राट भी भक्तों का मनोरंजन करते दिखे, जो अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे थे। Haridwar में Kanwar Yatra के दौरान शिव भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति का यह अनोखा संगम देखने लायक है। यह धार्मिक यात्रा पूरे एक महीने तक जारी रहेगी, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेने हरिद्वार पहुँचेंगे।