Kanwar Yatra: सावन की शुरुआत पर Haridwar में भक्तों का सैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 02:18 PM (IST)
सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही Kanwar Yatra पूरे देश में शुरू हो गई है। Haridwar, Delhi, Uttar Pradesh और Uttarakhand सहित कई राज्यों में शिव भक्त कांवड़ लेकर यात्रा पर निकल पड़े हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और Haridwar के Har Ki Pauri पर भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान दो कांवड़िये गंगा में डूब गए, लेकिन प्रशासन की सतर्कता से उन्हें बचा लिया गया। Kanwar Yatra के दौरान भक्त अपनी आस्था के साथ जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। इस बार Kanwar Yatra में 'मुस्लिम परिवारों द्वारा बनाई गई कांवड़ अशुद्ध है या नहीं' को लेकर विवाद भी सामने आया है। कुछ धार्मिक नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है, जिससे बहस तेज हो गई है। Kanwar Yatra, Sawan, Haridwar, Shiv Bhakt, Kanwar Controversy, Muslim Families, Security Arrangements, Pilgrims, Ganga Snan, Religious Debate, Hindu Muslim, Devotees, Temple, Faith, Rituals, India News, ABP News जैसे English keywords इस विषय से जुड़े हैं।