Kanwar Namaz Row: Digvijaya Singh के 'दो कानून' पर बवाल, Iqra Hasan ने परोसा खाना, MP में बाढ़
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jul 2025 07:14 AM (IST)
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन सहारनपुर में शिव सेवा कांवड़ शिविर में भगवा गमछा पहने नजर आईं. उन्होंने शिव भक्तों की सेवा की और अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा. इकरा हसन ने कहा कि देश की संस्कृति इसी तरह प्यार और अमन के साथ आगे बढ़ती रहे और हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने इसे गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल बताया. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिस पर विवाद हो गया. उन्होंने कांवड़ यात्रा और नमाज़ अदा करते लोगों की दो तस्वीरें साझा करते हुए सवाल उठाया, "एक देश में दो कानून क्यों?" इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को 'मौलाना' करार देते हुए 'सनातन विरोधी' बताया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सनातन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचाई. डिंडोरी में लोग जान जोखिम में डालकर उफनते रास्ते पार करते दिखे, जबकि एक बाइक सवार पानी में बहने के बाद तैरकर बचा. कटनी में तेज बारिश के बाद सड़कें लबालब हो गईं और लोग आवाजाही के लिए नाव का इस्तेमाल करते नजर आए, जिससे नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कनहर बांध के गेट खोले जाने से बाढ़ आ गई, जिसमें फंसे पांच परिवारों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला.