Kanpur: पुलिस टीम पर हुए हमले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं
ABP News Bureau | 03 Jun 2021 10:00 AM (IST)
कानपुर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बता रहा है कि, शहर में का कानून-व्यवस्था की स्थिति किस कदर बिगड़ चुकी है. इस वीडियो के मुताबिक,एक स्थानीय बीजेपी नेता और उनके समर्थक पुलिस पर हमला करते दिख रहे हैं. यही नहीं, इस दौरान वे हमला कर बदमाश मनोज सिंह को छुड़ा ले गये. वहीं, कानपुर पुलिस समर्थकों के आगे लाचार नजर आयी. आपको बता दें कि, हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह पर 27 मुकदमे चल रहे हैं. ये पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र का बताया जा रहा है.