VIP Convoy: 20 मिनट तक तड़पती रही Ambulance, क्या VIP ज्यादा जरूरी?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 01:34 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मूलगंज इलाके के मिश्री बाज़ार में एक बड़ा धमाका हुआ. इस भीषण विस्फोट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से चार को लखनऊ PGI रेफर किया गया है. धमाका दो स्कूटियों में हुआ था; एक के मालिक अश्विनी कुमार बताए जा रहे हैं. पुलिस, फोरेंसिक टीमें और लखनऊ से ATS टीम मौके पर जांच कर रही हैं. यह घटना एक मस्जिद के पास हुई, जिससे 'साजिश या हादसा' का सवाल उठ रहा है. अधिकारी विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. इसी वीडियो में एक अन्य घटना भी सामने आई है, जहाँ एक VIP काफिले के कारण एक एम्बुलेंस को 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. आनंदीबेन के काफिले के चलते पुलिस ने ट्रैफिक रोक रखा था, जिससे एम्बुलेंस में मौजूद मरीज की जान जोखिम में पड़ गई. यह घटना आपातकालीन सेवाओं में VIP मूवमेंट के कारण हुई बाधा को दर्शाती है.