Kannauj IT Raid : पीयूष जैन के घर छापे में अब तक 257 करोड़ कैश मिले, 4 दिन से जारी है Raid
ABP News Bureau | 26 Dec 2021 01:32 PM (IST)
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी जारी है और लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान कन्नौज में कारोबारी पीयूष जैन के घर से बैग में 300 चाबियां मिली हैं. जानकारी ये भी मिल रही है कि पीयूष जैन ने एक ही कैंपस में चार घर बना रखे हैं और वहां एक तहखाना भी है, अब इस तहखाने को खोलने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन के यहां से अब तक की छापेमारी में 257 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुका है.