Kannauj Case: यूपी में उपचुनाव से पहले रेप कांड पर सियासी तनाव | ABP News | Nawab Yadav | UP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Aug 2024 07:58 PM (IST)
ABP News: आम तौर पर रेप की कोशिश का केस राजनीति का मुद्दा नहीं होता...सबकी राय होती है कि आरोपी को जल्द से जल्द सज़ा दिलाई जाए...लेकिन जब आरोपी का पॉलिटिकल कनेक्शन होता है तो मुद्दा बड़ा बन जाता है...कन्नौज में नाबालिग से रेप की कोशिश के आरोप में नवाब सिंह यादव की गिरफ़्तारी होते ही उसकी राजनीतिक कुंडली तलाशी जाने लगी...BJP ने जहां नवाब सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का दुलारा बताया वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि वो BJP के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का क़रीबी है...लेकिन क्या अपराध के मामलों में ये राजनीति यूपी की 10 सीटों के उपचुनाव की वजह से हो रहा है.