Kanhaiya Kumar Exclusive: इस मुद्दे पर कन्हैया की एंकर के साथ हुई जोरदार बहस ! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 May 2024 12:01 PM (IST)
Kanhaiya Kumar Exclusive: इस मुद्दे पर कन्हैया की एंकर के साथ हुई जोरदार बहस ! | ABP News दिल्ली के उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से इंडिया गठ बंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं. पिछ ले दिनों कन्हैया कुमार पर चुना व प्रचार के दौरान हमला किया गया था. एक व्यक्ति माला पहनाने के बहाने उनके नजदीक आया और उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद कन्हैया कुमार ने बी जे पी पर जमकर बोला और कहा कि हमला करने वाले को मनोज तिवारी का समर्थन प्राप्त है. दिल्ली में मतदान से पहले कन्हैया कुमार से खास बातचीत.