Kangana Ranaut Speech: मंडी पर अभद्र टिप्पणी...कंगना ने की सबक सिखाने की अपील |Mandi Lok Sabha Seat
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 06 May 2024 10:37 PM (IST)
ABP News: मैदानी इलाकों में लू के थपेड़ों के बीच चुनावी आर-पार चरम पर है..तो पहाड़ पर भी माहौल ठंडा नहीं। मौसम भले ही सर्द हो लेकिन चुनाव पारा यहां भी चढ़ा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने..वोटरों से कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील की। जवाब में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना की समझ पर सवाल खड़े कर दिए।