Spinal Muscular Atrophy से पीड़ित 13 महीने के मासूम Kanav Jangra को है आपके मदद की जरूरत
ABP News Bureau | 02 Apr 2023 03:15 PM (IST)
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक भावनात्मक अपील वायरल है.. देश की जानी-मानी हस्तियां एक बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए लोगों से सहयोग मांग रहे हैं...मैंने भी ये वीडिया देखा..फिर उस बच्चे के बारे में पता लगाना शुरू किया..पता चला कि वो बच्चा दिल्ली के नज़फगढ़ इलाके में रहता है...नगली सकरावती के मंकान नंबर 203 में...मैं और मेरी टीम उस बच्चे से मिलने पहुंची...मैं उस बच्चे से मिली..जो बेहिसाब दर्द के साथ जी रहा है..मैं उस बच्चे के परिवार से मिली..जो अपने कलेजे के टुकड़े की सांसों को समेटने के लिए मशक्कत कर रहा है..बच्चा और उनके परिवार के साथ मिलकर जो मुझे अहसास हुआ, वो बेहद दर्दनाक है।