Bulldozer Action: Kalkaji में Court के आदेश पर 5 बुलडोजर से अवैध कब्जे ध्वस्त, भारी सुरक्षा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 Jun 2025 10:50 AM (IST)
दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में न्यायालय के स्पष्ट आदेशों का पालन करते हुए, प्रशासन ने व्यापक स्तर पर मौजूद अवैध निर्माणों के विरुद्ध एक बड़ी बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन के लिए पांच बुलडोजरों को कार्य पर लगाया गया था, और सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी संभावित विरोध को निष्प्रभावी करने हेतु भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी। यह कार्रवाई बिना किसी बड़ी बाधा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, जिसके तहत अवैध रूप से निर्मित ढांचों को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया।