Kalkaji Demolition: Delhi High Court के आदेश के बाद 1200 झुग्गियों पर चला Bulldozer, लोग बेघर
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 Jun 2025 10:50 AM (IST)
राजधानी Delhi के Kalkaji स्थित भूमिहीन कैंप में Delhi High Court के आदेश के बाद लगभग 1200 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया। DDA द्वारा कुछ दिन पहले 10 जून तक इन अवैध निर्माणों को खाली करने का नोटिस दिया गया था। एक निवासी ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा, "उस एक डॉक्यूमेंट के चक्कर में पूरा झुग्गी हमारा कैंसिल कर दिया... हम लोग कहाँ जाएंगे सर?"