Jyoti Maurya Case: ज्योति की मुसीबत बढ़ा सकती है 'लाल डायरी', जानिए 28 पन्नों में क्या है ?
ABP News Bureau | 14 Aug 2023 08:06 AM (IST)
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच अब तेज हो गई है. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने एक लाल डायरी का जिक्र किया है. जिसमें ज्योति के भ्रष्टाचार से जुड़े होने के पूरे सबूत हैं. उनका कहना है कि जल्द ही हम और सबूत शासन को सौपेंगे, जिससे यह तय हो जाएगा की ज्योति भ्रष्टाचार में पूरी तरीके से लिप्त है.