JPNIC सेंटर सील फिर AKhilesh Yadav ने कहां किया जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण | ABP News | Lucknow
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Oct 2024 12:32 PM (IST)
लखनऊ में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन आज शुरू हो गया है, जिसमें JPNIC को लेकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। आज अखिलेश यादव का JPNIC जाने का कार्यक्रम था, लेकिन परिसर को टीन शेड से ढका गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ गया है।अखिलेश यादव के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है, और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस समय लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है कि जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी अखिलेश के घर पहुंचे हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज उठा रहे हैं, और राजनीतिक माहौल में तनाव बढ़ रहा है।