Sandeep Chaudhary से वरिष्ठ पत्रकार Vinod Sharma ने बता दिया- केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे नुकसान?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 31 Mar 2024 08:38 PM (IST)
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से देश का सियासी पारा गर्म है. इस मुद्दे पर India Today-C Voter ने abp न्यूज़ के लिए सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 हजार 360 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मार्च को हुआ है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.