Joshimath Sinking: जानिए जोशीमठ में खतरे को लेकर धामी सरकार ने अब तक क्या-क्या एक्शन लिया
ABP News Bureau | 06 Jan 2023 10:10 AM (IST)
जोशीमठ...जिसे बद्री विशाल की यात्रा का प्रस्थान बिंदु कहा जाता है...वो शहर इस बार मुश्किलों में है...शहर में बने मकानों की दीवारें टूट रही हैं... जमीन फट रही है...और धरा के गर्त में समाते जा रहे हैं, वो सपने जो यहां रहने वाले लोगों ने अपने भविष्य के लिए देखे थे...अब तक 560 से ज्यादा घरों में भयावह दरारें पड़ चुकी हैं...दर्जनों परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जा चुका है...राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार नजर बनाए हुए हैं.