Cough Syrup Deaths: MP-Rajasthan में बच्चों की मौत, 'जहर' परोस रहा सिस्टम?
एबीपी न्यूज़ | 03 Oct 2025 09:58 PM (IST)
देश के विभिन्न हिस्सों से दो गंभीर मामले सामने आए हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में दशहरे के अवसर पर रावण दहन और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इस घटना में एबीवीपी और लेफ्ट छात्र संगठन आमने-सामने आ गए. रावण के पुतले पर उमर खालिद और शरजील इमाम की तस्वीरें लगाए जाने पर लेफ्ट समर्थित छात्रों ने विरोध दर्ज कराया. एबीवीपी ने आरोप लगाया कि लेफ्ट छात्र संगठनों ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की और माँ दुर्गा की प्रतिमा को चप्पलें दिखाईं. यह घटना विश्वविद्यालयों में बढ़ते धार्मिक विवादों को दर्शाती है, जिसका असर शिक्षा और वैश्विक रैंकिंग पर पड़ सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान के भरतपुर व सीकर में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. इन मौतों का कारण कफ सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) नामक औद्योगिक रसायन का मिलना बताया जा रहा है, जो बच्चों की किडनी को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों से मिली दवा से बच्चों की जान जाने के बाद सिस्टम पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के विपरीत इस रसायन की मात्रा पाई गई है. यह मामला 2022 में अफ्रीका और उज्बेकिस्तान में हुई मौतों की याद दिलाता है, जहां भारतीय कंपनियों के कफ सिरप में यही रसायन मिला था. जांच जारी है और कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने में देरी हो रही है.