Jiah Khan Suicide Case पर अब तक की सबसे बड़ी कवरेज, जानिए सभी अपडेट्स | Sooraj Pancholi | abp News
ABP News Bureau | 28 Apr 2023 02:10 PM (IST)
Jiah Khan Suicide Case : बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंजोली को सीबीआई की एक विशेष अदालत की तरफ से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, जिया खान के आत्महत्या मामले में आगे की जांच करने के लिए याचिकाओं को अदालत ने खारिज कर दिया है.
बता दें, ये याचिका जिया की मां और सीबाआई ने दायर की थी जिसे अदालत ने मंजूरी नहीं दी है. जिया के परिवार ने सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले पर ट्रायल पहले से ही चल रहा है.