Jharkhand: नौकरानी को बंधक बनाकर मारपीट की आरोपी सीमा पात्रा गिरफ्तार
ABP News Bureau | 31 Aug 2022 11:30 AM (IST)
रांची पुलिस ने नौकरानी को बंधक बनाकर मारपीट की आरोपी सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। सीमा पात्रा को बीजेपी ने भी पार्टी से निलंबित कर दिया है... सीमा पात्रा पर आदिवासी महिला को घर मं बंधक बनाकर कई सालों तक प्रताड़ित करने का आरोप है....पुलिस ने इस मामले में सीमा पात्रा पर SC-ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है....