VIP Son Row: Irfan Ansari के बेटे के 'निरीक्षण' पर BJP ने उठाए सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 02:02 PM (IST)
झारखंड में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपने दोस्तों के साथ एक अस्पताल का निरीक्षण करते और मरीजों से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्षी दलों, खासकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है। इस वीडियो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि राज्य का स्वास्थ्य सिस्टम वेंटिलेटर पर चल रहा है। एम्बुलेंस सेवा ठप है और रोगियों को नदी-नाले पार करके ले जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। विपक्ष ने कहा, "पुत्र ने भी मान लिया है साहब कि पिता के बस का बात नहीं है तो थोड़ा हाथ बँटा देना चाहिए।" यह वीडियो राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।