Jharkhand Breaking: हजारीबाग में यज्ञ जुलूस पर पथराव और आगजनी, मुर्शिदाबाद में इंटरनेट बंद
एबीपी न्यूज़ टीवी | 14 Apr 2025 09:39 AM (IST)
Jharkhand Breaking: हजारीबाग में यज्ञ जुलूस पर पथराव और आगजनी, मुर्शिदाबाद में इंटरनेट बंद झारखंड के हजारीबाग में यज्ञ जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। बरकट्टा के झुझरी गांव में हुई इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी बीच, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद कल तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मालदा और बीरभूम में भी कुछ स्थानों पर इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है। तनाव को देखते हुए बीएसएफ की कई कंपनियां और पुलिस बल तैनात किया गया है।