Jhansi NIA: जनता ने NIA की टीम को घेरा, मुफ्ती खालिद को ले जाने से रोका, विदेशी फंडिंग का था मामला
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Dec 2024 02:12 PM (IST)
झांसी में NIA की टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया, जब वह विदेशी फंडिंग के एक मामले की जांच करने आई थी। NIA टीम शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद के घर पर पूछताछ करने पहुंची थी। पूछताछ के दौरान, जब NIA टीम ने मुफ्ती खालिद को अपने साथ ले जाने की कोशिश की, तो स्थानीय लोग विरोध में सामने आए और उन्हें रोक लिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए NIA टीम के साथ ATS भी मौके पर पहुंची। भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके। फिलहाल, NIA की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच प्रक्रिया जारी रखी है।