Jee Le Zaraa Update: फरहान अख्तर ने दिया बड़ा अपडेट, क्या बदल जाएगी 'स्टार कास्ट'?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Sep 2025 05:26 PM (IST)
फिल्म 'जी ले ज़रा' को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर निर्देशक फरहान अख्तर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ किया है कि फिल्म बंद नहीं हुई है, बल्कि इसे 'बैक बर्नर' पर डाल दिया गया है. फरहान अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे ये कहना बिलकुल पसंद नहीं आएगा की इसे बंद कर दिया गया है। मैं बस इतना कहूंगा की इसे बेक बर्नर पे डाल दिया है। ये एक ऐसी फ़िल्म है जो बनेगी फिर से मुझे नहीं पता की ये कब बनेगी। लेकिन इसकी स्क्रिप्ट बहुत ही शानदार है और इस पर पहले ही बहुत काम हो चुका है।" उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए लोकेशन की तलाश पूरी हो चुकी है और म्यूजिक भी रिकॉर्ड कर लिया गया है. हालांकि, फिल्म की 'स्टार कास्ट' को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. पहले इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कट्रीना कैफ और आलिया भट्ट को एक साथ देखा जाना था, लेकिन अब फरहान अख्तर ने 'कास्ट' पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. फैंस को अब फिल्म के बनने और नई 'कास्ट' के ऐलान का इंतजार है.