CM Nitish के बेटे Nishant की राजनीति में एंट्री चाहते हैं JDU नेता..पर यहां पैदा हो रही दिक्कत
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Jun 2024 09:02 AM (IST)
CM Nitish के बेटे Nishant की राजनीति में एंट्री चाहते हैं JDU नेता..पर यहां पैदा हो रही दिक्कत क्या अब नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में धुआंधार एंट्री करेंगे? जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने कुछ दिव पहले कहा था कि निशांत कुमार के अंदर कोई भी लोभ-लालच नहीं में है. चकाचौंध जीवन जीने की आदत उनको पसंद नहीं है. वह बेहतर से बेहतर बिहार की सेवा, पार्टी की सेवा कर सकते हैं इसलिए मैं मांग कर रहा हूं कि निशांत कुमार को निश्चित रूप से राजनीति में आना चाहिए. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति धुआंधार एंट्री देखिए पूरी अपडेट...