Janhit with Chitra Tripathi: MVA vs महायुति..सुईं कहां अटकी? | Maharashtra Elections 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Oct 2024 01:02 AM (IST)
ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे पहले नेता थे जिन्होंने कोई चुनाव लड़ा था । इसके बाद अब राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे दूसरे ठाकरे हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं । मुंबई की माहिम सीट से MNS उम्मीदवार के तौर पर अमित ठाकरे ने पर्चा भर दिया है । इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। अमित ठाकरे विरासत की सियासत का सबसे नया चेहरा हैं । जो माहिम के महाभारत वाले चक्रव्यूह को तोड़ने उतरे हैं । मुंबई की माहिम सीट के बगल में ही है वर्ली सीट। यहां दो सियासी परिवारों की नई पीढ़ी के बीच रोचक भिड़ंत हो रही है। एक तरफ हैं उद्धव ठाकरे के बेटे...आदित्य ठाकरे और दूसरी तरफ हैं...मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा। देवड़ा को शिवसेना-शिंदे ने उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों के जिक्र के बिना विरासत की सियासत का ये चैप्टर पूरा नहीं हो सकता ।