Jammu Road Rage: Thar से बुजुर्ग को रौंदा, फिर दी गालियां | Sansani
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jul 2025 11:58 PM (IST)
जम्मू के गांधीनगर इलाके में एक Thar गाड़ी सवार ने स्कूटी चला रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मारी। टक्कर के बाद Thar चालक ने गाड़ी रिवर्स कर बुजुर्ग को दोबारा टक्कर मारी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उनके परिवार ने बताया, "पापा को ब्रेन हेमरेज है, पापा का स्कल फैक्चर है, पापा अनकॉन्शियस है, पापा मुझे भी नहीं पहचान रहे हैं।" परिवार ने पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके पास आरोपी की तस्वीर और घटना के सबूत मौजूद हैं, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई में देरी की। पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और Thar गाड़ी जब्त कर ली गई है। गाड़ी के मालिक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, गाड़ी चलाने वाला मालिक का बेटा Manan Anand है, जो एक इंजीनियरिंग छात्र है और फिलहाल फरार है। उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।