Terror Crackdown: Jammu Kashmir में Terror Link पर 10 जगहों पर Raids, Srinagar, Pulwama भी शामिल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 09:02 AM (IST)
जम्मू कश्मीर में टेरर लिंक से जुड़े मामलों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। यह छापेमारी जम्मू कश्मीर के 10 अलग-अलग स्थानों पर की गई है। जिन प्रमुख इलाकों में यह कार्रवाई चल रही है, उनमें श्रीनगर, पुलवामा, गांदरबल और बडगाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी 10 बड़े लोकेशन्स हैं जहां टेरर लिंक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। इस छापेमारी का उद्देश्य टेरर लिंक से जुड़े नेटवर्क को ध्वस्त करना है। यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर की यह छापेमारी इन इलाकों में टेरर गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।