Jammu Kashmir Snowfall: अप्रैल में हुई बर्फबारी सामान्य या Climate Change का Side Effect?| Explained
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 28 Apr 2024 09:20 PM (IST)
पहाड़ पर शोले...जंगल में ज्वाला... क्योंकि इस वक्त देवभूमि के जंगल में ऐसी आग लगी है...कि पूरा उत्तराखंड धधक रहा है... उत्तर भारत गर्मी से त्राहिमाम कर रहा है... जम्मू का रामबन भूस्खलन की... तो कश्मीर बर्फबारी की मार झेल रहा है... और ये सब अप्रैल में घट रहा है... और अब सवाल बड़ा है क्या ये मौसम का बदलापुर है..?